पंचायत चुनाव की मतगणना 13 को, ब्लाकवार तैनात किये गये अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2015/12/13.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) रजनीश चन्द्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के अन्तर्गत ग्राम प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत पद के मतों की गणना 13 दिसम्बर से लेकर निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक होगी। इसके बाबत सम्बन्धित विकास खण्डों में मतगणना व्यवस्था प्रभारी व जोनल मजिस्टेªट मतगणना की नियुक्ति कर दी गयी है। मतगणना व्यवस्था प्रभारी सम्बन्धित विकास खण्ड में मतगणना की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराने व जोनल मजिस्टेªट मतगणना सम्बन्धित विकास खण्ड में प्रभावी ढंग से शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड मुफ्तीगंज में मतगणना व्यवस्था प्रभारी राजीव शर्मा खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज, जोनल मजिस्टेªट मतगणना आरबी सिंह बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, धर्मापुर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी रामबाबू त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा/ खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना मसूद अहमद किदवई अधिशासी अभियंता जल निगम, केराकत में मतगणना व्यवस्था प्रभारी वीरेन्द्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी केराकत, जोनल मजिस्टेªट मतगणना वीके गुप्ता अधिशासी अभियंता लोनिवि, डोभी में मतगणना व्यवस्था प्रभारी रंजोले लाल खण्ड विकास अधिकारी डोभी, जोनल मजिस्टेªट मतगणना धर्मेन्द्र कुमार डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, जलालपुर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी जयराम मौर्य तहसीलदार केराकत, जोनल मजिस्टेªट मतगणना डा. विरेन्द्र सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सिरकोनी में मतगणना व्यवस्था प्रभारी घनश्याम प्रसाद खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी, जोनल मजिस्टेªट मतगणना उमाशंकर लघु डाल नहर खण्ड, रामपुर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी वेचन राम खण्ड विकास अधिकारी रामपुर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना लालता प्रसाद तहसीलदार मडि़याहूं न्यायिक, रामनगर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी शेषनाथ चैहान खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना रामजीत मौर्य तहसीलदार मडि़याहूं, बरसठी में मतगणना व्यवस्था प्रभारी रविन्द्रवीर यादव खण्ड विकास अधिकारी बरसठी, जोनल मजिस्टेªट मतगणना वीके राय अधिशासी अभियंता लोनिवि, मडि़याहूं में मतगणना व्यवस्था प्रभारी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी मडि़याहूं, जोनल मजिस्टेªट मतगणना विनोद सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सह.), सिकरारा में मतगणना व्यवस्था प्रभारी रमाकान्त सिंह खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा, जोनल मजिस्टेªट मतगणना रमेश कुमार अपर तहसीलदार सदर, सुजानगंज में मतगणना व्यवस्था प्रभारी जयेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज, जोनल मजिस्टेªट मतगणना प्रेम प्रकाश चैधरी अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खण्ड, मुंगराबादशाहपुर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी कड़ेदीन शर्मा तहसीलदार मछलीशहर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना कमर अहमद अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, मछलीशहर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना संतोष कुमार डिप्टी कमिश्नर, बदलापुर में मतगणना व्यवस्था प्रभारी मनोज राय तहसीलदार बदलापुर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना एमआई अंसारी अधिशासी अभियंता जल निगम, महराजगंज में मतगणना व्यवस्था प्रभारी रामजुगुन भारती खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज, जोनल मजिस्टेªट मतगणना एपी पाठक प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, बक्शा में मतगणना व्यवस्था प्रभारी अरूण पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी बक्शा, जोनल मजिस्टेªट मतगणना सूर्य प्रकाश सिंह प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, करंजाकला में मतगणना व्यवस्था प्रभारी कृष्ण चन्द्र तिवारी तहसीलदार सदर, जोनल मजिस्टेªट मतगणना सुरेश चन्द्र अस्थाना सहायक अभियंत्रण डीआरडीए, शाहगंज में मतगणना व्यवस्था प्रभारी राम सजीवन यादव खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज, जोनल मजिस्टेªट मतगणना ब्रम्ह प्रकाश सिंह प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खुटहन में मतगणना व्यवस्था प्रभारी रमाकांन्त वर्मा तहसीलदार शाहगंज, जोनल मजिस्टेªट मतगणना डा. शिव नरायन सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व विकास खण्ड सुइथाकला में मतगणना व्यवस्था प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज खण्ड विकास अधिकारी सुइथाकला, जोनल मजिस्टेªट मतगणना गंगा प्रसाद श्रीवास्तव सहायक अभियंत्रण सिंचाई खण्ड की तैनाती की गयी है। इसके अलावा गिरधारी लाल कोली जिला विद्यालय निरीक्षक, एसएन शुक्ला परियोजना प्रबन्धक उत्तर प्रदेश ऊसर भूमि सुधार निगम, अखिलेश यादव अभियंता जिला पंचायत, डा. राम अकबाल यादव होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी खुटहन और डा. राजेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रिजर्व जोनल मजिस्टेªट मतगणना तैनात किये गये हैं।