जनपद में अंतिम चरण का पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न

  जौनपुर। जनपद के शेष बचे 5 विकास खण्डों में बुधवार को प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया जहां प्रातः 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े 4 बजे तक चला। आखिरी चरण में होने वाले 455 ग्राम पंचायतों में आज सम्पन्न हुये चुनाव के बात 1176 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जहां 10 जोनल और 53 सेक्टर मजिस्टेªटों के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से 1205 सिपाही, 120 हेड कांस्टेबल, 190 दरोगा, 1000 होमगार्ड के साथ ही 16 थानाध्यक्ष लगाये गये थे। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह के अलावा स्वयं प्रेक्षक डा. हरिओम मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते नजर आये। कुल 4 चरणों में होने वाला चुनाव का आज अंतिम चरण रहा जो जनपद के मछलीशहर, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, बदलापुर व महराजगंज विकास खण्ड क्षेत्र में हुआ। इस बार देखा गया कि अब तक पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहा। सकुशल सम्पन्न हुये चुनाव के बाद मतदान कार्मिकों ने मतपेटिकाओं को जमा करवा दिया। अब जनपद के सभी 21 विकास खण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्य पद का फैसला 13 दिसम्बर दिन रविवार को होगा।
    महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के नहरपुर बूथ पर फर्जी मतदान की सूचना मिली तो क्षेत्राधिकारी केराकत जटाशंकर राव व उपजिलाधिकारी शाहगंज राकेश कुमार मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों का आरोप था कि एक प्रत्याशी फर्जी आईडी प्रूफ पर मतदान करवा रहा है जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं फत्तूपुर बूथ पर दो प्रत्याशी समर्थकों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी जहां पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले ली। राजपुर रूखार बूथ पर थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने पहुंचकर बूथ पर मौजूद एजेंटों की तलाशी ली तो एक के पास से मोबाइल मिला जिसे उन्होंने फटकार लगायी।

Related

politics 3946740544346745715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item