
जौनपुर। पंचायत चुनाव का चौथा चरण आज मछलीशहर इलाके में काफी तनाव भरा रहा। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के धनौवा गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डण्डे चले इस वारदात में बुथ ऐजेन्ट समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वही मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तुपुर निष्ठिल गांव में आजकतत्वो ने दो बैलेट बाक्श को लूटकर बाहर लेजाकर पानी डाल दिया। बैलेट बाक्श में पानी डाले जाने की वारदात से पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। हलांकि समय से भारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया। इसके अलावा कई बुथो पर तनाव की स्थिति बनी रही लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कोई अप्रिय घटना नही हो सकी।