फर्जी मतदान को लेकर खुनी संघर्ष 4 लोग बुरी तरह जख्मी
https://www.shirazehind.com/2015/12/4.html
मछलीशहर। स्थानीय विकास खंड के सभी 92 ग्रामपंचायतो में बुधवार को छिटपुट
घटनाओ के बीच मतदान सम्पन्न हो गया।इस दौरान 92 ग्रामपंचायतयो के लिए 247
मतदान केंद्र बनाए गए थे।
गौरतलब हो कि विकास खंड में त्रिस्तरीय ग्रामपंचायत के चौथे व अंतिम चरण मतदान के दौरान सुबह घने कोहरे के कारण मतदान धीमे गति से शुरू हुआ और दोपहर बाद धुप निकलते ही लोग अपने घरो से मतदान के लिए निकल पड़े और भारी संख्या में लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए।
अंतिम दौर के मतदान के दौरान थाना क्षेत्र के धनौवा गाव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष आमने सामने होने से जमकर मारपीट हो गयी। जिसके चलते अवधेश यादव राजेश यादव पाचुराम रादेस्याम एंव महंथा यादव घायल हो गए।इसी प्रकार क्षेत्र के छाछो गाव में एक पक्ष के द्वारा मतदान पेटिका में पानी डालने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस बल ने स्थित को सम्भाल लिया।घटना की जानकारी होते ही डीएम एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर लोगो को खदेड़ दिया।इसके अलावा अन्य बुथो पर मिलाजुलाकर मतदान शांत पूर्ण सम्पन्न हो गया।
गौरतलब हो कि विकास खंड में त्रिस्तरीय ग्रामपंचायत के चौथे व अंतिम चरण मतदान के दौरान सुबह घने कोहरे के कारण मतदान धीमे गति से शुरू हुआ और दोपहर बाद धुप निकलते ही लोग अपने घरो से मतदान के लिए निकल पड़े और भारी संख्या में लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए।
अंतिम दौर के मतदान के दौरान थाना क्षेत्र के धनौवा गाव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष आमने सामने होने से जमकर मारपीट हो गयी। जिसके चलते अवधेश यादव राजेश यादव पाचुराम रादेस्याम एंव महंथा यादव घायल हो गए।इसी प्रकार क्षेत्र के छाछो गाव में एक पक्ष के द्वारा मतदान पेटिका में पानी डालने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस बल ने स्थित को सम्भाल लिया।घटना की जानकारी होते ही डीएम एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर लोगो को खदेड़ दिया।इसके अलावा अन्य बुथो पर मिलाजुलाकर मतदान शांत पूर्ण सम्पन्न हो गया।