‘नैतिक उत्थान में महिलाओं की सशक्त भूमिका’ पर प्रतियोगिता आयोजित
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_46.html
जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. के अन्र्तगत गठित वीमन सेल द्वारा “नैतिक उत्थान में महिलाओं की सशक्त भूमिका“ विषय पर निबन्ध एवं कहानी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। निबन्ध एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता की निर्णायक मण्डल की सदस्य डात्र अभय प्रताप सिंह, डा. उर्मिला सिंह एवं डा. रागिनी राय रहीं जिन्होंने निबन्ध प्रतियोगिता में हुस्ना बानो (बीए द्वितीय वर्ष) प्रथम, नन्दिनी प्रजापति एवं यवेता डे को संयुक्त रूप से द्वितीय और नन्दिता (बीएड् को तृतीय एवं अनीता यादव (बीएड्) को सात्वंना पुरस्कार के लिये घोषित किया। इसी तरह कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका विश्वकर्मा (बीए द्वितीय वर्ष) को प्रथम, नितेश मौर्या (बीए तृतीय वर्ष) को द्वितीय, ममता मौर्या (बीए द्वितीय वर्ष) को तृतीय एवं कुमारी ज्योति (एमए प्रथम वर्ष) को सात्वंना के लिये घोषित किया। इस अवसर पर डा. मयानन्द उपाध्याय, डा. जेपी शुक्ला, डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. सुधाकर शुक्ला, डा. सुशील गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति की संयोजिका डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा. सुधा सिंह, डा. सुनीता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियोें का उत्साहवर्धन किया।