सिर पर कलश रखकर पूरे नगर का भ्रमण कीं हजारों महिलाएं

 एक रथ पर योगीनाथ तो दूसरे रथ पर यजमान राकेश थे सवार
  जौनपुर। 28 दिसम्बर से 5 जनवरी तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा की पूर्व संध्या पर रविवार को नगर में भव्य कलशयात्रा निकाली गयी जिसमें शामिल लोगों द्वारा जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा में शामिल महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं तो अन्य लोग ध्वज लेकर नृत्य करते हुये चल रहे थे। यात्रा का नेतृत्व जनसंत योगी देवनाथ कर रहे थे। इसके पहले सभी लोग शाहगंज पड़ाव के पास स्थित मठ पर एकत्रित हुये जहां से निकली यात्रा कोतवाली, सब्जी मण्डी, सुतहट्टी बाजार, अटाला, अल्फस्टीनगंज, चहारसू चैराहा, ओलन्दगंज, सद्भावना पुल, किला, चैक, रासमण्डल होते हुये सिपाह तिराहे पर स्थित मीनाक्षी उपवन में पहुंचकर समाप्त हो गयी। यात्रा में सबसे आगे हाथी, घोड़ा के साथ बैण्ड-बाजा चल रहे थे जिसके बाद शिव-पार्वती, राधाकृष्ण सहित तमाम देवतुल्य झांकियां रहीं। साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर बारीनाथ एवं मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के छात्र/छात्राएं ध्वज लेकर चल रहे थे। बीच में भारी संख्या में महिलाएं ध्वज एवं कलश लिये जयघोष करते हुये चल रही थीं। यात्रा में शामिल एक रथ पर जनसंत योगी देवनाथ तो दूसरे रथ पर श्री योगनाथ प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष/यजमान राकेश श्रीवास्तव श्रीमद्भागवत लेकर चल रहे थे। बताया गया कि प्रतिदिन सायं 4 बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगा। यात्रा में जवाहर लाल मौर्य, अर्पण देवनाथ, प्रीती देवनाथ, रवि कुमार, गोपाल कृष्ण हरलाललका, संजय जेब्रा, ओमजी सहाय, पंकज यादव, नन्दलाल, भइया जी श्रीवास्तव, नीरज शाह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related

news 1110475570746032566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item