गरीबों के लिये कैम्प लगाकर ‘समर्पण’ ने एकत्रित किया वस्त्र
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_591.html
जौनपुर। सामाजिक संस्था ‘समर्पण’ संस्था द्वारा रविवार को नगर के खुरचनपुर मोहल्ले में वस्त्र संग्रह अभियान चलाया गया जिसमें मोहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने पुराने वस्त्रों का दान दिया। वस्त्र संग्रह कैम्प मोहल्ले के सुभाष चन्द्र मौर्य के आवास पर आयोजित हुआ। वस्त्र दान करने वालों में विद्या देवी, डा. चन्द्रसेन गुप्ता, अरविन्द मौर्या, प्रेमा मौर्या आदि प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी खूब सारे अपने पुराने कपड़े लाकर दिया। इस मौके पर बताया गया कि इस कार्य का उद्देश्य गरीबों में इन वस्त्रों का वितरण करना है जिससे उनको इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड से बचाया जा सके। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष पंकज जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, बृजेश मौर्या, अमित सेतिया, सतीश वाधवा, विष्णु गौड़ के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।