एआरटीओ को धमकी देने वाले भेजे गये जेल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_403.html
जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लक्षमण प्रसाद ने बताया कि बीते 26 दिसम्बर को वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों के मानक के अनुसार कागजात न पाये जाने पर चालान किया गया। इस कार्यवाही से दो युवकों ने एआरटीओ के आवास पर जाकर अभद्रता करते हुये गाली-गलौज देते हुये धमकी भी दिये। घटना की सूचना एआरटीओ द्वारा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी को दिया गया जिस उन्होंने उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार राजमोहन यादव ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे जिन्हें पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भेजकर चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया। इसके साथ ही रविवार को नगर मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी के निर्देश पर चालान न्यायालय भेज दिया गया।