कल के भविष्य हैं आज के बच्चेः सुखदेव सिंह
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_234.html
जौनपुर। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। यदि बच्चे बचपन से ही आध्यात्मिक रूचि वाले होंगे तो जाति-पात के नाम पर झगड़े नहीं होंगे और न ही कोई ऊंच-नीच की भावना मन में आयेगी। सभी मिल-बैठकर आपस में प्यार व नम्रता के साथ रहेंगे। उक्त विचार मडि़याहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में रविवार को आयोजित निरंकारी बाल संत समागम एवं क्षमा याचना दिवस पर उपस्थित विशाल संत समूह में क्षेत्रीय संचालक सुखदेव सिंह ने व्यक्त किया। इसके पहले सुबह क्षमा याचना दिवस पर सेवादल के बच्चों सहित सेवादल के अधिकारियों ने सद्गुरू के चरणों में क्षमा याचना किया जिसकी अध्यक्षता श्याम लाल साहू ने किया। इसी क्रम में स्थानीय ब्रांच सहित इजरी जलालपुर के बच्चों ने विभिन्न भाषाओं में गीत, लघु नाटक, प्रश्नोत्तरी, कवि दरबार, पंजाबी नृत्य, कौव्वाली विचार, नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सद्गुरू का सत्य संदेश दिया। इस अवसर पर संयोजक श्याम लाल साहू, संचालक राजेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल, नरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, शैलेन्द्र उपस्थित रहे। मंच का संचालन शशांक गुप्ता ने किया।