जश्न-ए-ताजपोशी पर महफिल आयोजित
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_961.html
जौनपुर। बलुआघाट में जश्न-ए-ताजपोशी इमाम-ए- जमाना अलै. का महफिल आयोजित हुआ जहां तकरीर हुज्जतूल इस्लाम अली मौलाना फजले मुमताज ने किया जिसके पश्चात् मुकामी व बेहरूमी शायर नजराने अकीदत पेश किया जिसकी निजामत अतहर बनारसी ने किया। जश्न-ए-महफिल रात 8 से 2 बजे तक चला जहां अजीज आलम, मुजाहिद मुस्तफा, सकलैन हैदर, जाफर अब्बास, सरफराज हुसैन, सबी हैदर उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक रियाज हैदर ने आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।