टेबल के हिसाब से होगा मतगणना कार्यः पीसी श्रीवास्तव

 जौनपुर। ग्राम प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायत के चारों चरणों के निर्वाचन के मतगणना के सम्बन्ध में आरओ/एआरओ को कलेक्टेªट प्रक्षागृह में मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने आरओ/एआरओ के कर्तव्यों एवं अधिकार की जानकारी देते हुये बताया कि कार्मिकों को चाहिये कि वैध/अवैध मत के बारे में दिशा निर्देश के सम्बन्ध में जो 8 कारण/आवश्यक सुझाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित है, उस पर अमल लाते हुये त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने परिशिष्ट 5 में लिखित ग्राम पंचायत सदस्य के निर्विरोध हो जाने पर सदस्यों का प्रमाण पत्र एआरओ ही दे देंगे, ताकि मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। पुनर्मतगणना के लिये परिशिष्ट 5 व 6 पर वहां अधिकृत सदस्यों के हस्ताक्षर अवश्य करा लें। अगर कहीं बराबर मत पड़े हो तो लाटरी सिस्टम के जरिये निर्वाचित घोषित किये जाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिये जोनल मजिस्टेªट एवं आरओ के समक्ष लिखा पढ़ी अवश्य करा लिया जाय। मतगणना के दिन 13 दिसम्बर को 6ः30 बजे प्रातः मतगणना स्थल पर कार्मिक पहुंच जायं तथा टेबल के हिसाब से मतगणना करेंगे। शांति व्यवस्था के लिये जोनल मजिस्टेªट तैनात किये गये है। मतगणना के लिये पूर्व में ही पास जारी कर दिये जायेंगे। सदस्य जो निर्विरोध हो गये हैं, उन्हें पास जारी नहीं किया जायेगा। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जो सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध हो गये हैं, खण्ड विकास अधिकारी पहले से ही कम्प्यूटर/लैपटाप में फीड करा लें। जिन कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगायी गयी है, वे ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य दोनों के परिणाम घोषित होने के बाद ही ड्यूटी से मुक्त समझा जायेगा। प्रशिक्षण में आरओ/एआरओ/मतगणना कार्मिकों के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी रामसिंह, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नरायन यादव, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 2761603359443040011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item