मड़ैया गांव में व्याप्त पुलिसिया खौफ का फायदा उठाते हुए चोरो ने पार की किया हजारो का माल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_64.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के मड़ैया गांव में एक दिसम्बर 2015 को हुए चुनावी हिंसा के बाद गांव के आस-पास तैनात पुलिस कर्मियों एवं उनके अमानवीय व्यवहार का फायदा उठाते हुए किसी अराजकतत्वों ने सोमवार की रात शंकरगंज गांव निवासी सुशील चैहान का मकान में घुस कर एवं घर के पास स्थित गुमटी का ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गये। मालूम हो कि मड़ैया गांव के सामने सड़क के इस पार शंकरगंज गांव होने के कारण एक दिसम्बर 2015 को घटित चुनावी घटना के बाद हो रही पुलिसिया कार्यवाही से भयभीत सुशील चैहान परिजनों सहित घर-बार छोड़कर गांव से पलायित हो गया और इसी का फायदा उठाते हुए किसी ने सोमवार की रात उसके घर व दुकान में रखा सामान साफ कर दिया। अतः थानाध्यक्ष जफराबाद का ध्यान उक्त प्रकरण की ओर अपेक्षित है।

