संदिग्ध परिस्थियो में विवाहिता झुलसी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_97.html
बरसठी। रामपुर थाना के अलीपुर गांव में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर बुरी तरह झुलस गयी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर महिला को जलाने का आरोप लगा रहे है। घटना मंगलवार की दोपहर की है।
रामपुर थाना के अलीपुर गांव निवासी मनीश दूबें की पत्नी रंजना 25 ने घर में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों जल गयी। रंजना के कमरे से धुए निकलते देख परिवारीजन एंव आसपास के लोग पहुंचे तब तक वह काफी जल चुकी थी। किसी ने 100 नं. पर सूचना पुलिस को दिया जब तक पुलिस पहुचती मायके वालों ने आकर पीडि़त को उठा ले गए। घंटे भर बाद पहुंची पुलिस ने किसी को घर न पाकर छानबीन कर लौट आयी। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि अलीपुर निवासी कल्लू मिश्रा ने अपने पुत्र मनीष दूबे की शादी 2007 में सुरेरी थाना के कोहडउरा गांव में किया था। तीन वर्श बाद 2010 में गौना आया। मनीष रोजी रोटी के सिलसिले में मुबंई रहता था। साथ रहने को लेकर एक वर्ष पहले मनीष और पत्नी के बीच कहासुनी हो गयी। उसके बाद पति पत्नी के बीच अनबन चलने लगा। नाराज पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी। छः माह पूर्व मनीष ने कुछ लोगों के साथ पंचायत कराकर मायके से अपनी पत्नी को घर लाया और साथ रहने लगा था। रंजना को तीन वर्ष का पुत्र लकी भी है। इस सम्बन्ध में एसओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि 100 नं. की सूचना पर पुलिस लेकर मौके पर पहुंचा गया लेकिन वहां कोई नहीं मिला पता लगाने पर पता लगा कि पीडि़ता वाराणसी के कबीरचैरा अस्पताल में भर्ती है।
रामपुर थाना के अलीपुर गांव निवासी मनीश दूबें की पत्नी रंजना 25 ने घर में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों जल गयी। रंजना के कमरे से धुए निकलते देख परिवारीजन एंव आसपास के लोग पहुंचे तब तक वह काफी जल चुकी थी। किसी ने 100 नं. पर सूचना पुलिस को दिया जब तक पुलिस पहुचती मायके वालों ने आकर पीडि़त को उठा ले गए। घंटे भर बाद पहुंची पुलिस ने किसी को घर न पाकर छानबीन कर लौट आयी। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि अलीपुर निवासी कल्लू मिश्रा ने अपने पुत्र मनीष दूबे की शादी 2007 में सुरेरी थाना के कोहडउरा गांव में किया था। तीन वर्श बाद 2010 में गौना आया। मनीष रोजी रोटी के सिलसिले में मुबंई रहता था। साथ रहने को लेकर एक वर्ष पहले मनीष और पत्नी के बीच कहासुनी हो गयी। उसके बाद पति पत्नी के बीच अनबन चलने लगा। नाराज पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी। छः माह पूर्व मनीष ने कुछ लोगों के साथ पंचायत कराकर मायके से अपनी पत्नी को घर लाया और साथ रहने लगा था। रंजना को तीन वर्ष का पुत्र लकी भी है। इस सम्बन्ध में एसओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि 100 नं. की सूचना पर पुलिस लेकर मौके पर पहुंचा गया लेकिन वहां कोई नहीं मिला पता लगाने पर पता लगा कि पीडि़ता वाराणसी के कबीरचैरा अस्पताल में भर्ती है।

