पेंशन के लिये आवेदन करें विकलांगः सोनकर
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_668.html
जौनपुर। विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि विकलांग पेंशन से लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों का विवरण डिजिटाईजेशन एवं उनके बैंक खातों से आधार कार्ड लिंकेज किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। तत्क्रम में जनपद के समस्त विकलांग पेंशन पा रहे लाभार्थियों को अवगत कराया जाता है कि वे अपना आधार कार्ड, बैंक खाता की फोटो प्रति एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी में शीघ्र जमा कर दें जिससे उनके बैंक खातों से आधार कार्ड का लिकेंज किया जा सकें।

