जेपी सीमेन्ट ने निभाया सामाजिक दायित्वः एसकेपी गुप्त

 जौनुपर। जेपी समूह राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्तरदायित्वों हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पिछले 6 दशकों में भारत ने प्रगति व समृद्धि की एक गौरवशाली यात्रा तय की है। इस यात्रा में जेपी ग्रुप हर कदम पर भारत के साथ रहा है। 4 दशकों से विशालकाय बांध, जल विद्युत सयंत्रों, सीमेन्ट उत्पादन व एक्सप्रेस वे के निर्माण, नये शहरों के विकास, पाठशालाओं, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों की स्थापना, गांवों की प्रगति और वंचितों को शिक्षा प्रदान करके जेपी ग्रुप ने सिद्ध कर दिया है कि देश की उन्नति हमारे लिए सर्वोपरि है। उक्त बातें जेपी सीमेन्ट के सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट एसकेपी गुप्ता जी ने बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने बताया कि देश की तीसरी बड़ी सीमेन्ट उत्पादक कम्पनी जेपी सीमेन्ट अपनी सर्वोच्च गुणवत्ता एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा के बल पर वर्ष 1986 में 1 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता से उत्पादन प्रारम्भ कर आज 280 लाख टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता से युक्त हो गयी है। आम उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन करते हुये बताया कि जीवन की भाग-दौड़ में हम हर शाम को काम धंधा समाप्त होते ही अपने घर की ओर भागते हैं। सामान्यतः 2-4 दिन घर से बाहर रहने पर भी हमें अपना घर बहुत याद आता है और हम घर में पांव रखते ही अत्यधिक सुख एवं शांति का अनुभव करते हैं। श्री गुप्त ने बताया कि देश की अग्रणी सीमेन्ट कम्पनी होने के नाते जेपी सीमेन्ट की यह कोशिश है कि आपका घर बने अन्दर से साॅलिड और पीढि़यों तक टिका रहे। ऐसा मजबूत-टिकाऊ, सुरक्षित घर बनाने के आपके प्रयत्न में हम अपना योगदान देना चाहते हैं। जेपी सीमेन्ट में कम पानी के उपयोग से बेहतर कार्यशीलता (सुकार्यता) मिलती है जिससे अधिक ठोस, सघन व जलरोधी संरचना प्राप्त होती है। जेपी सीमेन्ट से बना कंक्रीट अधिक लसदार और बेहतर लोच वाला होता है जिससे कंक्रीट में सीमेन्ट पेस्ट व गिट्टी को अलग-अलग नहीं होने देता व कंक्रीट में बेहतर फिनिश आसानी से दी जा सकती है। भारतीय रेलवे को रेल की पटरियों के नीचे लगाये जाने वाले स्लीपरों हेतु एक अत्यंत ही मजबूत सीमेन्ट की आवश्यकता थी, ताकि हजारों टन का बोझ लिये रेलगाडि़यां इन पटरियों पर सरपट दौड़ सकें। इस अवसर पर सेल्स मैनेजर आरके पाण्डेय, प्रमोद तिवारी के अलावा सेल्स प्रमोटर विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 4852915169369885491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item