माफिया डॉन बृजेश सिंह के करीबी की गोली मारकर हत्या

 वाराणसी। माफिया डॉन बृजेश सिंह के करीबी और बीएसपी नेता रामबिहारी चौबे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वाराणसी के चौबेपुर के श्रीकंठपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। कुछ दिनों पहले माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी और एमएलसी अन्न‍पूर्णा सिंह ने बृजेश सिंह को उनके विरोधियों से जान का खतरा बताया था। ऐसे में ये हत्या कई सवाल खड़े कर रहा है।
चौबेपुर पुलिस स्टेशन इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया कि रामबिहारी चौबे शुक्रवार को अपने घर के लान में बैठे थे, तभी बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के साथ माफिया डॉन बृजेश की पत्नी और एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह भी ट्रॉमा सेंटर पहुंची थीं। हत्या की सूचना मिलने के बाद से ट्रॉमा सेंटर में रामबिहारी के समर्थक जुट गए हैं। ऐसे में किसी तरह का बवाल न हो, इसलिए एडिशनल फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
माफिया डॉन बृजेश की गाजीपुर के मुख्तार अंसारी से दुश्मनी जगजाहिर है। तीन साल पहले डॉन के चचेरे भाई की भी चौबेपुर इलाके में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी दो साल पहले माफिया डॉन के खास कहे जाने वाले अजय खलनायक को भी गोली मार दी गई थी। ऐसे में एक बार फिर इस घटना से गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही है।
रेलवे कॉन्ट्रेक्टर रामबिहारी चौबे बीएसपी के टिकट पर सकलडीहा से सुशील सिंह के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे। उनके रिश्तेदारों की मानें, तो रेलवे के जितने भी ठेके होते हैं, उनको रामबिहारी चौबे ही देखते थे। हालांकि, घरवालों ने अभी तक किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

Related

news 5595621908906873078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item