मुँगराबादशाहपुर थाना के माडल प्रशासनिक भवन का D.G.P ने किया शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2015/12/dgp.html
मुँगराबादशाहपुर- जंघईमार्ग का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य :जगमोहन
जौनपुर। मुँगराबादशाहपुर थाना के माडल प्रशासनिक भवन का प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव ने विधिवत पूजन अर्चन तथा मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया।शिलान्यास के उपरान्त मुख्यअतिथि बतौर उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख श्री यादव ने कहा बहुत दिनो से इस थाने की दैनीय व खस्ताहाली स्थिति मेरे दिलों में खटक रहा था जिसके कारण मेरे अन्दर उक्त थाने को नये स्वरूप में बनवाने की धारणा उत्पन्न हुयी जिसे पूरा करने के लिए मै इस शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपन ेका ेगौरवान्वित कर रहा हूँ मै प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रगुजार हूँ जिन्होने मेरे द्वारा माडल थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया था और उन्होने चार करोड आठ लाख रूपये स्वीकृति कर दिया।जिन में पहली किस्त 2 करोड लगभग आया है जिससे थाने का कार्य शुरू हो गया आगे उन्होने कहाकि प्रदेश में मेरे गृहनगर में यह पहला थाना है जो माडल थाने के रूप में बन रहा है।उन्होने अपराधिकजगत के नियंत्रण में बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है जल्द ही मुँगराबादशाहपुर -जंघई सम्पर्क मार्ग का कार्य शुरू हो जायेगा। एसपी राजूबाबू सिंह ने स्वागत भाषण तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी के एस0के0 भगत ने धन्यवाद ज्ञापितकिया। अध्यक्षता डी0एम0 भानुचन्द्र गोस्वामी तथा संचालन विश्वामित्र ने किया पुलिस महानिदेशक यादव को पुलिस के जवानो ने गाड आफ आनर से सम्मानित किया।कार्यक्रम मंे तरहठी सम्पर्क मार्ग विद्युत उपकेन्द्र अस्पताल, विद्यालय, बैंक तथा वरूणा पुल जैसे विकास कार्यो में डीजीपी के सहयोग की सराहना हुई।मुख्य रूप से पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी अमरेन्द्रकुमार सिंह (सेगर) क्षेत्राधिकारी रामप्रसाद सिंह यादव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार श्रीवास्तवपूर्व आई0जी0 बद्रीप्रसाद सिंह, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व प्रधान बृजलाल यादव, अभिनय स्टील के चेयर मैन फूलचन्द्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजनाराण िबन्द थानाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस जवान तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
जौनपुर। मुँगराबादशाहपुर थाना के माडल प्रशासनिक भवन का प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव ने विधिवत पूजन अर्चन तथा मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया।शिलान्यास के उपरान्त मुख्यअतिथि बतौर उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख श्री यादव ने कहा बहुत दिनो से इस थाने की दैनीय व खस्ताहाली स्थिति मेरे दिलों में खटक रहा था जिसके कारण मेरे अन्दर उक्त थाने को नये स्वरूप में बनवाने की धारणा उत्पन्न हुयी जिसे पूरा करने के लिए मै इस शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपन ेका ेगौरवान्वित कर रहा हूँ मै प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रगुजार हूँ जिन्होने मेरे द्वारा माडल थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया था और उन्होने चार करोड आठ लाख रूपये स्वीकृति कर दिया।जिन में पहली किस्त 2 करोड लगभग आया है जिससे थाने का कार्य शुरू हो गया आगे उन्होने कहाकि प्रदेश में मेरे गृहनगर में यह पहला थाना है जो माडल थाने के रूप में बन रहा है।उन्होने अपराधिकजगत के नियंत्रण में बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है जल्द ही मुँगराबादशाहपुर -जंघई सम्पर्क मार्ग का कार्य शुरू हो जायेगा। एसपी राजूबाबू सिंह ने स्वागत भाषण तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी के एस0के0 भगत ने धन्यवाद ज्ञापितकिया। अध्यक्षता डी0एम0 भानुचन्द्र गोस्वामी तथा संचालन विश्वामित्र ने किया पुलिस महानिदेशक यादव को पुलिस के जवानो ने गाड आफ आनर से सम्मानित किया।कार्यक्रम मंे तरहठी सम्पर्क मार्ग विद्युत उपकेन्द्र अस्पताल, विद्यालय, बैंक तथा वरूणा पुल जैसे विकास कार्यो में डीजीपी के सहयोग की सराहना हुई।मुख्य रूप से पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी अमरेन्द्रकुमार सिंह (सेगर) क्षेत्राधिकारी रामप्रसाद सिंह यादव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार श्रीवास्तवपूर्व आई0जी0 बद्रीप्रसाद सिंह, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व प्रधान बृजलाल यादव, अभिनय स्टील के चेयर मैन फूलचन्द्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजनाराण िबन्द थानाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस जवान तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।