अब मुंगराबादशाहपुर थाने के नक़्शे से बनेगे यूपी के थाने : D.G.P

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव आज अपने गृह जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर थाना में माडल प्रशानिक भवन की अधार शिला रखा। करीब चार कारोड़ की अधिक लागत से  बनने वाला यह थाना उत्तर प्रदेश का पहला थाना होगा जहां एक छत के निचे प्रशानिक कार्यालय महिला और पुरूष बैरको के साथ साथ एडवांस टेक्लाॅजी से लैस होगा। इसके बाद लखनऊ  के तीन थानो को इसी प्रकार बनाया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से बातचीत में जगमोहन यादव ने कहा कि अब जो भी थाने का  निर्माण होगा या जिर्णोधार होगा वह इसी नक्शे से बनाया जायेगा।
डीजीपी ने कहा कि राममंदिर देश का सबसे संवेदनशील मामला है इस पर पैनी नजर रखनी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। इस लिए अयोध्या पर हमारी खास निगाह है।
आईएसआईएस पर बोलते  हुए कहा कि यह पूरे दुनियां के साथ साथ उत्तर प्रदेश के लिए भी काफी गम्भीर मामला है।हलांकि इस मामले पर हमारी सारी एजेसिंया काम कर रही है। क्र्या  कार्यवाही हो रही है इसे गोपनीय ही रखा जाता है।




Related

news 2878748843153104684

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item