अब मुंगराबादशाहपुर थाने के नक़्शे से बनेगे यूपी के थाने : D.G.P
https://www.shirazehind.com/2015/12/dgp_27.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव आज अपने गृह जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर थाना में माडल प्रशानिक भवन की अधार शिला रखा। करीब चार कारोड़ की अधिक लागत से बनने वाला यह थाना उत्तर प्रदेश का पहला थाना होगा जहां एक छत के निचे प्रशानिक कार्यालय महिला और पुरूष बैरको के साथ साथ एडवांस टेक्लाॅजी से लैस होगा। इसके बाद लखनऊ के तीन थानो को इसी प्रकार बनाया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से बातचीत में जगमोहन यादव ने कहा कि अब जो भी थाने का निर्माण होगा या जिर्णोधार होगा वह इसी नक्शे से बनाया जायेगा।
डीजीपी ने कहा कि राममंदिर देश का सबसे संवेदनशील मामला है इस पर पैनी नजर रखनी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। इस लिए अयोध्या पर हमारी खास निगाह है।
आईएसआईएस पर बोलते हुए कहा कि यह पूरे दुनियां के साथ साथ उत्तर प्रदेश के लिए भी काफी गम्भीर मामला है।हलांकि इस मामले पर हमारी सारी एजेसिंया काम कर रही है। क्र्या कार्यवाही हो रही है इसे गोपनीय ही रखा जाता है।
डीजीपी ने कहा कि राममंदिर देश का सबसे संवेदनशील मामला है इस पर पैनी नजर रखनी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। इस लिए अयोध्या पर हमारी खास निगाह है।
आईएसआईएस पर बोलते हुए कहा कि यह पूरे दुनियां के साथ साथ उत्तर प्रदेश के लिए भी काफी गम्भीर मामला है।हलांकि इस मामले पर हमारी सारी एजेसिंया काम कर रही है। क्र्या कार्यवाही हो रही है इसे गोपनीय ही रखा जाता है।