सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें :D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश कुमार यादव ने एजेण्डावार विवरण प्रस्तुत किया। जननी सुरक्षा योजना एवं लाभार्थी के भुगतान, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण, निःशुल्क चश्मा, राष्ट्रीय अंधता नियत्रंण, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, आशाओं की नियुक्ति, संविदा पर आयुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, रसोइया, केयर टेकर, सफाई कर्मी आदि की नियुक्ति गठित विभागीय चयन समिति द्वारा करने आदि पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति इस निर्देश के साथ की वित्तीय नियमों एवं मानक के अनुसार कार्य करने की स्वकृति प्रदान की है। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, डेटा इंट्री, मदर एवं चाइल्ड टेकिंग, रूटिन टीकाकरण, नसबन्दी, अंधता नियन्त्रण, गर्भवती के बैंक खाते खुलवाने सहित अन्य सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करे इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। सभी चिकित्साधिकारी आशाओं को 24 जनवरी  से 06 फरवरी 2016 तक उनके दायित्वों के निर्वहन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायें। सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के खाते 06 माह के भीतर हर-हालत में खुलवाये साथ ही समय पर भुगतान के साथ ही 48 घण्टे चिकित्सालय पर रूकने के बाद ही घर को भेजे। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यक्रमों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों में शतप्रतिशत प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी रामनारायण यादव, डा0 आर0के0 सिंह, डा0 आर0के0 श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्यव्रत त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें। 

Related

news 4888565262173220366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item