पत्रकार को मातृ शोक
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_418.html
जलालपुर। क्षेत्र के मझगवाकला गांव निवासी पत्रकार जनार्दन चौरसिया की माता जोखन चौरसिया की 72 वर्ष की उम्र मे शुक्रवार की रात्री मे निधन हो गया। वे काफी दिनो से बीमार चल रही थी उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी मे किया गया मुखाग्नि उनके बेटे जनार्दन चौरसिया ने दिया इसी क्रम मे शनिवार के दिन जलालपुर बाजार मे एक शोक सभा का अयोजन प्रदीप सिंह की अघ्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे लोगो ने शोक संबेदना ब्यक्त करते हुए श्रद्वाजलि दिया शोक सभा मे मुख्य रुप से गुलजार.रामाज्ञा यादव.रविन्द्र दूबे.मनोज सिंह.राजकुमार.राजेश मिश्रा.पंकज मिश्रा.आदि पत्रकार मौजुद रहे।