राजकालेज छात्र संघ चुनाव में राजेश अध्यक्ष रमेश मौर्य चुने गये महामंत्री

जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2015-16 का परिणाम घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार मौर्य ,उपाध्यक्ष पद शनि मौर्य महामंत्री पद रमेश कुमार मौर्य को पुस्तकालय मंत्री शुभम कुमार सेठ और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र तिवारी निर्वाचित घोषित किया गया। जबकी कला संकाय प्रतितिधि पद पर सुमन्त मौर्य एवं शिक्षा संकाय प्र्रतिनिधि पर अनिल सोकनर  को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 शिवप्रसाद ओझा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। चुनाव अधिकारी डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय ने बताया कि आज  सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ और 2 बजे तक और कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। अपरान्ह 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई और शाम तक परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें राजेश कुमार मौर्य ने 552 मत पाकर अपने निकट प्रतिद्वन्दी रमन यादव को 252 मतो सेे हराया,।  उपाध्यक्ष पद पर शनि मौर्य ने 578 मत पाकर विजय हासिल किया तथा बृजेश कुमार यादव 525 मत पायेे। महामंत्री पद रमेश  कुमार मौर्य ने 644 मत पाकर विजयी हासिल किया और अजीत कुमार यादव 555 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहें। पुस्तकालय मंत्री पद पद शुभम कुमार सेठ ने 891 मत पाकर विजय हासिल की और दूसरे स्थान पर विपिन कुमार मौर्य 723 मत पाये । विज्ञान संकाय के लिए हरिश्चन्द्र तिवारी ने 238 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कुलदीप यादव को 113 मतों से हराया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पर अनिल सोनकर एव कला संकाय प्रतिनिधि पद पर सुमन्त मौर्य निर्विरोध चुने गये।
प्राचार्य डाॅ0 शिव प्रसाद ओझा ने सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशंसनीय योगदान प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर सहित सभी
क्षेत्राधिकारियों,  थानाध्यक्षों  उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पी0ए0सी0 के जवानों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही चुनाव अधिकारी डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय एवं संचालन समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ महाविद्यालय के प्रबुद्ध प्राध्यापकों, कुशल कर्मचारियों को सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी, डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 आशारार यादव, डाॅ0 जे0पी शुक्ला, डाॅ0 अखिलेश्वर शुक्ला, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 अभय प्रताप तिवारी, डाॅ0 आर0के0 अस्थाना, डाॅ0 आर0पी0 ओझा, डाॅ0 विजय बहादुर यादव, डाॅ0 सुशील गुप्ता, डाॅ0 अजय मिश्र, श्री राजबहादुर यादव, सुधाकर मौर्य, संजय सिंह, ओमप्रकाश, सन्तोष शुक्ला, एवं स्वयं यादव इत्यादि उपस्थित रहेे।


Related

news 1802832638502014116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item