आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालो पर लगेगा गैंगेस्टर : D.M
https://www.shirazehind.com/2015/12/dm_6.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान ग्रामपंचायत
एवं सदस्य ग्रामपंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी
भानुचन्द्र गोस्वामी ,पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने ब्लाक मछलीशहर,
मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, महराजगंज में प्रत्याशियों के साथ बैठक किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें। इसका उल्लंघन
करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। चुनाव सकुशल सम्पन्न
कराने में सहयोग करने वाले प्रत्याशियों/समर्थकों को संरक्षण प्रदान करने
तथा चुनाव में बाधा डालने वाले एवं अवैध शराब, रूपया, कम्बल, कपड़ा आदि
बांटने वालों के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित
थानाध्यक्षों को दिया। इसी प्रकार क्षेत्र के प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य
ग्रामपंचायत के प्रत्याशियों एवं समर्थकों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रधान का चुनाव लोकतांत्रित व्यवस्था का
सबसे निचला पायदान है। ईमानदार व्यक्ति को चुनकर भेजे ताकि आपके ग्रामसभा
एवं आप सबका सम्मान बरकरार रहे। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में पुलिस
प्रशासन एवं आप सबका व्यक्तिगत दायित्व है। जिले में धारा 144 लागू किया
गया है इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस के अधिकारी गांव-गांव घूमकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए
व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे है। फर्जी सूचना देने वाले के विरूद्ध कठोर
कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र
गोस्वामी ने कहा कि मतदान के दिन एजेन्ट का मोबाइल/इलेक्ट्रानिक सामान बूथ
पर ले जाना सख्त मना है। मतदाताओं से अपील है कि वे भी मतदान पर मोबाइल
लेकर न जाये। किसी भी प्रकार की गुटबाजी न करें। चुनाव में किसी प्रकार की
गड़बड़ी करने वाले के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। 200 मीटर
परिधि में मतदान केन्द्र के पास कोई भी प्रत्यासी अपना बस्ता आदि नही
रखेगा। आयोग द्वारा प्रत्याशियों को वाहन से प्रचार करने की अनुमति नही दी
गयी है। कोई भी प्रत्याशी वाहन पर पोस्टर बैनर लगाकर नही प्रचार करेगा,
मतदान के दिन न ही वोटरों को ढ़ोने का काम करेगा। सार्वजनिक स्थानों पर
पोस्टर बैनर न चस्पा करें। सभी मतदाता मतदान केन्द्र पर अपने मतदान के बाद
सीधे अपने घर पर जाय मतदान केन्द्र पर भीड़ एकत्रित न करें अन्यथा कार्यवाही
की जायेगी। हार-जीत लोकतंत्र के पहलू हैं, आपसब बड़े दिल से जीत के साथ-साथ
हार को भी स्वीकार करें। अभियान चलाकर जिले में काफी संख्या में
पाबंद/निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। आप सबको अभी से चुनाव के लिए बधाई
देता हूं। इस अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी ,
तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित रहें।
