धर्मा देवी महाविद्यालय को मिली N.S.S की इकाई छात्रों में ख़ुशी की लहर
https://www.shirazehind.com/2015/12/nss.html
जौनपुर।
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई धर्मा देवी महाविद्यालय बेलापार् बक्शा जौनपुर को मिली है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक विकास यादव ने बताया कि इस आशय का पत्र शासन द्वारा प्राप्त हो चुका है। इस विषय पर महाविद्यालय के सभागार में एक बैठक हुई जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्ति की वहीं महा.वि.के छात्र-छात्राओं में भी खुशी की लहर दौड् पड़ी । वही पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महाविद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल भार वर्ग में सिकंदर सोनकर व ग्रीको रोमन भार वर्ग में सुजीत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय स्तर किया है जो हम सब के लिए गर्व का विषय है । प्राध्यापकों ने यह भी कहा कि दोनों पहलवान अखिल भारतीय अंतर वि.वि. कुश्ती प्रतियोगिता में वि.वि. स्तर पर मेडल प्राप्त कर एक दिन पू.वि.विद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, श्री सुनील मौर्या,श्रीमती नीलम,श्री संजय यादव,श्रीमती तोषिका श्रीवास्तव,श्री नीरज यादव, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ।
प्राचार्य डॉ हीरालाल वर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज यादव ने किया ।