काउण्ट सीजर मैटी का मनाया गया 207वां जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2016/01/207.html
जौनपुर। नगर के सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के निकट संचालित मेडिकल इन्स्टीच्यूट में डा. काउण्ट सीजर मैटी का 207वां जन्मदिन मनाया गया जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद उमाकांत यादव एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमओ डा. एसके यादव व सर्जन डा. आरपी बिन्द रहे। इस मौके पर मंचासीन समस्त अतिथियों ने डा. मैटी के जीवन पर बताया कि वह अवतरित पुरूष थे जिन्हें भगवान का रूप दिया जाता है। इसके पहले सुप्रिया, सीमा, पूजा, सुनीता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया जिसके बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित किया। इस अवसर पर मो. अयूब, डा. लालमनी विश्वकर्मा, डा. आरपी यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मजीत सिंह ने किया।

