रालोद ने राज्यपाल को भेजा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/01/5_12.html
जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी को पत्रक सौंपा जो राज्यपाल के नाम सम्बोधित था। जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में सौंपे गये पत्रक के माध्यम से पार्टी ने मांग किया कि गन्ने का उचित समर्थन मूल्य घोषित किया जाय। बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित शीघ्र किया जाय। किसानों का बकाया कृषि ऋण व बिजली का बिल माफ किया जाय। प्रदेश में समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये तत्काल ठोस उपाय किया जाय। किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर डा. एसए रिजवी, अरमा आब्दी, निसार हुसैन, राम आसरे विश्वकर्मा, सुनील सिंह, अजीज फरीदी, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बैजनाथ यादव, अखिलेश पाल, राजेश प्रजापति, दुर्गा प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।
