शिव सेवा संस्थानम् ने यात्रा निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_313.html
जौनपुर। शिव सेवा संस्थानम् द्वारा पठान कोट में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गयी। यात्रा में शामिल लोग मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। शकरमण्डी से निकली यात्रा नगर भ्रमण करते हुये नवदुर्गा शिवमंदिर नखास पर पहुंचकर समाप्त हो गयी जहां संस्थापक स्वामी अम्बुजानन्द ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का भारतीय सेना व समाज मुंहतोड़ जवाब देगा। इसी क्रम में अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आजादी के बाद से ही भारत के विरूद्ध जो छद्म युद्ध किया जा रहा है, उसको भारत द्वारा एक निर्णायक युद्ध द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर मनीष सेठ, पिण्टू मौर्य, विवेक सिंह, नीरज गुप्ता, अमर जौहरी, आनन्द उपाध्याय, सौरभ यादव, विजय चैरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

