जौनपुर के युवक को महाराष्ट्र में लुटेरो ने मौत की नींद सुलाकर लूटे 20 लाख रूपये
https://www.shirazehind.com/2016/01/20_15.html
बरसठी । स्थानीय थाना क्षेत्र के परियत गांव निवासी युवक का पुना
महाराष्ट्र में लुटेरों के चलते मौत हो गयी। युवक ट्रान्सपोर्ट में काम
करता था और शनिवार शाम चार बजे बैक से बीस लाख रूपया निकाल कर ले आते वक्त
लुटेरों ने कार से दुर्घटना कर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। मौत की
समाचार मिलते ही परिवार में खलबली मची है। परिवारीजन ने के अनुसार घटना
को बदमाशों द्वारा अंजाम देने की बात कह रहे है। शव पूना से गाव आ रही है।
परिवार मे कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार परियत गांव निवासी रमाशंकर मिश्रा 37 वर्ष पुत्र राजमणि पुना मे एक ट्रान्सपोर्ट कम्पनी मे बतौर मैनेजर काम कर रहे थे उस कम्पनी मे करीब बारह बर्षों से काम करते हूए अपने छोटे भाई कृपाशंकर को भी अपने साथ काम पर लगा लिया दोनो भाई एक साथ काम करने लगे। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी मे लम्बे समय तक काम करने के कारण दोनों भाई कम्पनी मे अपनी अच्छी साख बना ली और बैंक में पैसो की लेन देन की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर रहती थी। शनिवार शाम तीन बजे बैक से करीब बीस लाख रूपया निकाल कर बैगों से भरा रूपया लेकर जैसे ही बैक से कुछ दूर आये कार सवार बदमाशों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।बताया जाता है कि रमाशंकर वही गिरकर तडतडाने लगे और बदमाशों ने रूपयो से भरा बैग लेकर भाग गये। और कुछ ही देर बाद रमाशंकर की मौके पर मौत हो गई । परिवार के अनुसार किसी की पूर्वनियोजित षडयंत्र के कारण यह घटना हुई,
मौत की खबर सुनकर पुरे क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गये। रमाशंकर के दो बच्चों सुधांशु एवं रवि है।घर पर पिता राजमणि की रो -रोकर बुरा हाल है शव पुना से चल चुका है देर रात्री पहुचने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार परियत गांव निवासी रमाशंकर मिश्रा 37 वर्ष पुत्र राजमणि पुना मे एक ट्रान्सपोर्ट कम्पनी मे बतौर मैनेजर काम कर रहे थे उस कम्पनी मे करीब बारह बर्षों से काम करते हूए अपने छोटे भाई कृपाशंकर को भी अपने साथ काम पर लगा लिया दोनो भाई एक साथ काम करने लगे। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी मे लम्बे समय तक काम करने के कारण दोनों भाई कम्पनी मे अपनी अच्छी साख बना ली और बैंक में पैसो की लेन देन की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर रहती थी। शनिवार शाम तीन बजे बैक से करीब बीस लाख रूपया निकाल कर बैगों से भरा रूपया लेकर जैसे ही बैक से कुछ दूर आये कार सवार बदमाशों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।बताया जाता है कि रमाशंकर वही गिरकर तडतडाने लगे और बदमाशों ने रूपयो से भरा बैग लेकर भाग गये। और कुछ ही देर बाद रमाशंकर की मौके पर मौत हो गई । परिवार के अनुसार किसी की पूर्वनियोजित षडयंत्र के कारण यह घटना हुई,
मौत की खबर सुनकर पुरे क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गये। रमाशंकर के दो बच्चों सुधांशु एवं रवि है।घर पर पिता राजमणि की रो -रोकर बुरा हाल है शव पुना से चल चुका है देर रात्री पहुचने की उम्मीद है।