वाह रे सरकारी डाक्टर : 24 घंटा पहले माँ पेट में हो गई बच्चे की मौत , डाक्टर कर रहे है नार्मल डिलेवरी होने का इंतजार

जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में डाक्टरी पेशा को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला के पेट में बच्चा मर चुका है उधर 24 घंटे  बीत जाने के  बाद भी डाक्टर नार्मल डिलेवरी होने का इंतजार कर रहे है। उधर गर्भवती महिला दर्द से कराह रही है। ऐसे स्थित महिला की भी जान खतरे पड़ती दिखाई दे रहा है।
जौनपुर महिला जिला अस्पताल में भर्ती यह महिला केराकत तहसील के  खालिसपुर गांव की निवासी सुषमा मौर्या है। पुष्पा बुध्दवार की सूबह प्रसव पीड़ा से ग्रसीत हुई तो परिवार वाले उसे सूबह आठ बजे जिला महिला चिकित्सालय ले आये। डाक्टरो ने अल्ट्रा साउण्ड किया तो पता चला कि बच्चा मर चुका है। उसके बाद डाक्टर ने इस  महिला का आपरेशन करके बच्चो को बाहर निकालना तो दूर की बात उसकी तरफ पलट कर देखा भी नही। 24 घंटे बीत जाने के बाद महिला की तकलीफ बढ़ती जा रही है उधर परिजन उसकी हालत देखकर चिंतित हो गये। परिजनो ने जब डाक्टर से इलाज करने को कहा तो डाक्टर ने कोई दवा लगाकर कहा कि आज शाम  तक नार्मल डिलेवरी हो जायेगी। जब यह बात मीडिया तक पहुंची तो डाक्टरो में हड़कंप मच गया। मीडिया द्वारा डाक्टर अशोक गुप्ता ने पुछा गया तो उन्होने बताया कि परिवार वाले आपरेशन कराने को तैयार नही थे इसी लिए दवा के सहारे नार्मल डिलेवरी कराने का प्रयास किया जा रहा है। ये डाक्टर खुद जान रहे है बच्चा पेट में मर चुका है उसके इन्फेक्शन से मां के जान का खतरा हो सकता है इसके बाद भी यह गैर जिम्मेदाराना जवाब दे रहे है। उधर महिला के परिजनो का कहना है कि हम लोग कल से  ही आपरेशन कराने को तैयार है इसके  बाद भी डाक्टर इलाज नही कर रहे है।






Related

news 394244476303130895

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item