D.M किया मेडिकल कालेज का आकस्मिक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/01/dm_14.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज अपरान्ह
राजकीय मेडिकल कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। सहायक अभियन्ता राजकीय
निर्माण निगम आर.एन.यादव ने बताया कि मार्च 2017 तक मेडिकल कालेज की पढ़ाई
की बिल्ड़िग का निर्माण कर लिया जायेगा शेष कार्य दिसम्बर 2017 तक पूर्ण
किया जायेगा। विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 250 मजदूर लगाये गये है।
जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्तायुक्त कार्य कराने का
निर्देश दिया।
जिलाधिकारी
निरीक्षण के बाद नगर में चल रहे विद्युत के कार्य का भी निरीक्षण किया तथा
अधि.अभि. एस.के.सौनोदिया को टास्फार्मर तथा विद्युत पोल के बदलने के कार्य
में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही नगर में चल रहे निर्माण कार्य का
निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
