
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में ई-पेंशन सिस्टम से पेंशन स्वीकृति प्रणाली को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ें तथा जिनके यहां 1 मार्च से 31 अगस्त 2016 के मध्य सेवानिवृत्ति है, वह आहरण वितरण अधिकारी अनिवार्य रूप से डिजिटल सिग्नेचर 31 जनवरी तक बनवाना सुनिश्चित करें। उक्त सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक में ई-पेंशन सिस्टम से जनपद के पेंशनरों की पेंशन की स्वीकृति प्रणाली पर वरिष्ठ कोषाधिकारी राकेश सिंह ने प्रकाश डालते हुये आहरण वितरण अधिकारियों को प्रारम्भिक चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस बात पर समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को आगाह किया गया कि 1 मार्च से आगे जो भी कर्मी सेवानिवृत्ति होंगे, उनकी पेंशन आनलाइन ही स्वीकृत होगी। ऐसे में आहरण वितरण अधिकारी स्तर पर ई-पेंशन सिस्टम से सम्बन्धित समस्त तैयारी पूर्ण कर लें। इस सम्बन्ध में किसी तकनीकी समस्या के होने पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी अथवा कोषागार से सम्पर्क कर समाधान किये जाने का सुझाव दिया। यह योजना शासन की प्राथमिकता में है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न करने हेतु सभी को सचेष्ठ किया गया। उक्त प्रक्रिया के लागू हो जाने पर कोई भी पेंशनर अपने जीपीएफ पासबुक नम्बर से आनलाइन अपने पेंशन केस की स्वीकृति से लेकर उसके भुगतान तक की स्थिति ज्ञात कर सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्यारे लाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई एसके सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, अपर सूचना अधिकारी केके त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी उमाशंकर वर्मा के अलावा अन्य आहरण वितरण अधिकारीगण उपस्थित रहे।