बच्चें द्वारा खेत में घुसकर पतंग लूटने के चक्कर में दो पक्षों में विवाद
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_480.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सादाता मसौड़ा कजगांव में मंगलवार को एक बच्चें द्वारा दूसरे के खेत में घुसकर पतंग लूटने के चक्कर में दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुॅची जफराबाद के सामने भी एक पक्ष गाली-गलौज करता रहा जिससे परेशान पुलिस ने द्वितीय पक्ष के तहरीर पर सात लोगों के विरूद्ध शांति भंग की आशंका की धारा-151 में चालान किया है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अबरार का नौ वर्षीय पुत्र साहिल पतंग उड़ा रहा था। तभी उसकी पतंग कटकर पड़ोसी मंगरू अंसारी के खेत में चला गया। बताया जाता है कि साहिल जब उक्त खेत में घुसकर पतंग निकाल रहा था तभी खेत मालिक मंगरू वहां पहुॅचा गया और बच्चे पर अपशब्दों की बौछार करनी शुरू कर दी। इससे भी जब जी नहीं भरा तो लोग गोलबन्द होकर अबरार के घर पहुॅचकर साहिल के परिजनों को अपशब्दों से नवाजते हुए विवाद खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुॅची जफराबाद पुलिस के सामने भी लोग विवाद करते रहे। अबरार की तहरीर पर जफराबाद पुलिस मंगरू सहित कुल सात लोगों को विरूद्ध शांति भंग की आशंका की धारा-151 में चालान किया है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अबरार का नौ वर्षीय पुत्र साहिल पतंग उड़ा रहा था। तभी उसकी पतंग कटकर पड़ोसी मंगरू अंसारी के खेत में चला गया। बताया जाता है कि साहिल जब उक्त खेत में घुसकर पतंग निकाल रहा था तभी खेत मालिक मंगरू वहां पहुॅचा गया और बच्चे पर अपशब्दों की बौछार करनी शुरू कर दी। इससे भी जब जी नहीं भरा तो लोग गोलबन्द होकर अबरार के घर पहुॅचकर साहिल के परिजनों को अपशब्दों से नवाजते हुए विवाद खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुॅची जफराबाद पुलिस के सामने भी लोग विवाद करते रहे। अबरार की तहरीर पर जफराबाद पुलिस मंगरू सहित कुल सात लोगों को विरूद्ध शांति भंग की आशंका की धारा-151 में चालान किया है।

