शातिर पशुतस्कर गिरफ्तार, पिक-अप वाहन और 3 दो पहिया वाहन बरामद

जौनपुर। सरायखाजा थानाध्यक्ष के0के0 मिश्रा मय फोर्स के साथ गश्त पर थे कि रात करीब 21.30 बजे ग्राम हमनापुर से पशु चोरी करके भाग रहे चार पशु तस्करो को नसीरुद्दीनपुर तिराहे पर जनता की सूचना तथा मदद से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. मो0 इस्लाम उर्फ मुन्ना पुत्र तौफीक ग्राम नदौली थाना खेतासराय 2. शहबान पुत्र मुस्तकीन ग्राम नदौली थाना खेतासराय 3. फिरतू यादव पुत्र नन्हकू यादव ग्राम मझलीपट्टी थाना सरायख्वाजा 4. राहुल यादव पुत्र रामदवर यादव ग्राम दरियावगंज थाना बक्शा जौनपुर बताये इनके कब्जे से 1. एक अदद पिकअप वाहन विना नम्बर 2. तीन मोटर साइकिले बिना नम्बर 3. तीन रास गोबंश ( एक गाय, एक बैल, एक बछिया ) बरामद हुई । अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/15 धारा 41/411/414/419/420/428/379/511 भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तो को जेल भेजा गया ।

Related

news 4010354214726708925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item