शातिर पशुतस्कर गिरफ्तार, पिक-अप वाहन और 3 दो पहिया वाहन बरामद
https://www.shirazehind.com/2016/01/3_13.html
जौनपुर। सरायखाजा थानाध्यक्ष के0के0 मिश्रा मय फोर्स के साथ गश्त पर थे कि रात करीब 21.30 बजे ग्राम हमनापुर से पशु चोरी करके भाग रहे चार पशु तस्करो को नसीरुद्दीनपुर तिराहे पर जनता की सूचना तथा मदद से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. मो0 इस्लाम उर्फ मुन्ना पुत्र तौफीक ग्राम नदौली थाना खेतासराय 2. शहबान पुत्र मुस्तकीन ग्राम नदौली थाना खेतासराय 3. फिरतू यादव पुत्र नन्हकू यादव ग्राम मझलीपट्टी थाना सरायख्वाजा 4. राहुल यादव पुत्र रामदवर यादव ग्राम दरियावगंज थाना बक्शा जौनपुर बताये इनके कब्जे से 1. एक अदद पिकअप वाहन विना नम्बर 2. तीन मोटर साइकिले बिना नम्बर 3. तीन रास गोबंश ( एक गाय, एक बैल, एक बछिया ) बरामद हुई । अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/15 धारा 41/411/414/419/420/428/379/511 भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तो को जेल भेजा गया ।

