समय से बच्चो को टीका न लगने से भड़के डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_314.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज केराकत
विकास खण्ड के राज्य पोषण मिशन के तहत जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गये गॉव
सरायवीरू में बी.एच.एन.डी0 पर ऑगनबाड़ी के रजिस्टर का निरीक्षण किया।
गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के ग्रोथचार्ट रजिस्टर का
अवलोकन किया। जिसमें समय पर निर्धारित टीके आदि न लगाने पर तथा डियूलिस्ट
का रजिस्टर न बनाने पर नाराजगी व्यक्त किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन
कुमार यादव को ऑगनबाडी द्वारा गर्भवती महिलाओं का वजन, पौष्टिक आहार दुगना
देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार
यादव गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आशा, ए.एन.एम., ऑगनबाड़ी द्वारा
समझा-बुझाकर पोषाहार देने के साथ ही उसे खाने तथा अन्य पौष्टिक आहार भी
लेने की सलाह देना है जिससे महिला में खून की कमी दूर हो सके। डियूलिस्ट के
अनुसार ही पोषाहार एवं टीकाकरण दवा आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आगनबाड़ी सुपरवाइजर, इंर्चाज सी.डी.पी.ओ. को निर्देशित किया
कि सभी रजिस्टर शीघ्र ठीक कराये तथा सभी को कार्य करने एवं रजिस्टर तैयार
करने के बारे में प्रशिक्षित करे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0
दिनेश यादव, उपजिलाधिकारी केराकत, पुलिस क्षेत्राधिकारी केराकत, थानाध्यक्ष
केराकत आदि उपस्थित रहें।
इसके
बाद जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्राथमिक चिकित्सालय मुफ्तीगंज का
निरीक्षण किया। निरीक्षण में डक्टरों को बताया कि गर्भवती महिला के बच्चें
होने के उपरान्त 48 घण्टे तक महिला को चिकित्सालय पर ही रोकना है एवं उस
महिला का रजिस्टेªशन होने के 10 दिन के अन्दर ही उस महिला का बैंक खाता
खोलवाना है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई के बारे में
प्रसंशा किया।
