शौचालय बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी : D.M
https://www.shirazehind.com/2016/01/dm_13.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज सायं
कलेक्ट्रेट सभागार में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम 2014-15 एवं 15-16
की समीक्षा विकास खण्ड अधिकारी, एडीओ पंचायत, सेकेट्ररी की लोहिया आवास,
इन्दिरा आवास, शौचालय की हर-हालत में 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश
दिया। सभी वीडीओ, एडीओ, सेकेटरी लोहिया गॉव में खुद शौचालय बनाने वाले
लाभर्थियों की सूची तैयार करले तथा बनाने के उपरान्त 12 हजार रू0 का भुगतान
ग्राम निधि 6 से करले। सभी प्रकार की पेंशन की सूची खण्ड विकास अधिकरी कल
तक उपलब्ध करादे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
सभी शौचालय पूर्ण कराये। शौचालय के फोटोग्राफ अपलोड कराये, 31 जनवरी तक
शौचालय पूर्णकराकर फोटो अपलोड न कराने वाले के गबन मानते हुए वेतन से कटौती
की जायेगी। जिले स्तर के अधिकारियों से शौचालय, आवास का सत्यापन कराया
जायेगा। राजस्व ग्रामवार लोहिया ग्रामों में मनरेगा द्वारा कार्य कराया
जाये। लोहिया ग्रामों में लेआउट 25 जनवरी तक पूर्ण कराले। इस अवसर पर सीडीओ
पी.सी.श्रीवास्तव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू
त्रिपाठी उपस्थित रहे।
