गुमशुदा व बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाने हेतु आपरेशन स्माईल

जौनपुर।  लायन्स क्लब द्वारा गुमशुदा व बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाने हेतु आपरेशन स्माईल कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत स्थान कोहड़े, सुलतानपुर गांव में चैपाल लगा कर लोगों को जागरुक किया गया तथा गुमशुदा बच्चों की तलाश ईंट भट्टों व ढ़ाबों व रेलवे स्टेशनों झुग्गी झोपडि़यों आदि क्षेत्रों में लताश की गई।
     चैपाल में संस्थाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए इस अभियान में सहयोग हेतु लोगों से आग्रह किया। इस अवसर पर दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने कहा कि आपरेशन स्माईल गुमशुदा व बिछड़े बच्चों को अपने परिवार से मिलाने हेतु संचालित है जिससे बच्चों का जीवन व भविष्य सुधारा जा सके इससे बच्चों को व उनके परिवार में मुस्कुराहट के साथ खुशिया लौट सके।
     सै0 मो0 मुस्तफा जोन चेयरमैन ने कहा कि बच्चों के प्रति विशेष स्नेह बरते कुछ बच्चे नादानी से व अनजाने में परिवार में बिछड़ जाते है इसलिए सभी लोग मिलकर बच्चों को तलाशें। ऐसे बच्चे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, ईट-भट्टों, ढ़ाबे, औद्योगिक क्षेत्र, धार्मिक स्थलों, झुग्गी-झोपड़ी व अनाथालय यतीमखाना आदि स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए गुमशुदा व बिछड़े बच्चों को तलाश करके उन्हे चिन्हित करते हुए उनका सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर क्षेत्रीय थानाध्यक्ष या क्षेत्राधिकारी को सूचित कीजिए। जिससे वैधानिक कार्यवाही होते हुए गुमशुदा व बिछड़े बच्चों को अपना परिवार मिल सके।
     संयोजक वी0डी0 उपाध्याय रहे। इस अवसर पर डा0 कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डा0 एम0एम0 वर्मा, महेन्द्रनाथ सेठ, पी0सी0 विश्वकर्मा, मनोज चतुर्वेदी अमित पाण्डेय, अशोक मौर्य, सोमेश्वर केसरवानी, शिवानन्द अग्रहरी व सुधान्शु टण्डन, सुरेश चन्द्र गुप्ता व प्रधान आदि लोग उपस्थित रहते हुए बच्चों की तलाश में सहयोग किया।

Related

Samaj 441219824758920769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item