ऐसी दीवानगी देखी है कही: सपा कार्यकर्ता ने अपने हाथ पर लिखवाया अखिलेश यादव जिन्दाबाद
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_294.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री यादव का इस कदर दीवाना है कि उसने अपने हाथ पर टैटू के माध्यम से अखिलेश यादव जिन्दाबाद का लिखवाया है। उसके इस कारनामे की चर्चा पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओ के अलावा विरोधी दल नेताओ में हो रही है।
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के सतलपुर गांव के निवासी विकाश यादव पिछले दो दिनो से चर्चा में है। उसका मुख्य कारण है कि उसने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिन्दाबाद का स्लोगन अपने हाथ पर लिखा रखा है। इसके पीछे विकाश यादव ने कहा कि मुख्मंत्रीजी युवाओ के प्रति काफी उदार है हम जैसे छोटे छोटे कार्यकर्ताओ का ख्याल करने के साथ हमारी बातो को सुनते है और विश्वास करते है। जिसका उदाहरण है हाल ही हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में राजबहादुर यादव जैसे एक मामूली कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया है।
हाथ पर टैटू बनाने के सवाल पर बताया कि मैने इस लिए अपने हाथ पर अखिलेश यादव जिन्दाबाद लिखा है कि मेरे मरने बाद जब तक मेरा पार्थिक शरीर पूरी तरह पंचतत्व विलिन नही हो जाता है तक मुख्यमंत्री का नाम मेरे शरीर से अलग नही होगा।
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के सतलपुर गांव के निवासी विकाश यादव पिछले दो दिनो से चर्चा में है। उसका मुख्य कारण है कि उसने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिन्दाबाद का स्लोगन अपने हाथ पर लिखा रखा है। इसके पीछे विकाश यादव ने कहा कि मुख्मंत्रीजी युवाओ के प्रति काफी उदार है हम जैसे छोटे छोटे कार्यकर्ताओ का ख्याल करने के साथ हमारी बातो को सुनते है और विश्वास करते है। जिसका उदाहरण है हाल ही हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में राजबहादुर यादव जैसे एक मामूली कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया है।
हाथ पर टैटू बनाने के सवाल पर बताया कि मैने इस लिए अपने हाथ पर अखिलेश यादव जिन्दाबाद लिखा है कि मेरे मरने बाद जब तक मेरा पार्थिक शरीर पूरी तरह पंचतत्व विलिन नही हो जाता है तक मुख्यमंत्री का नाम मेरे शरीर से अलग नही होगा।