उच्चको ने रिटायर्ड शिक्षक के एटीएम से उड़ाया एक लाख 60 हजार
https://www.shirazehind.com/2016/01/60.html
जौनपुर। उच्चको ने एक रिटायर्ड शिक्षक के एटीएम से एक लाख 60 हजार रूपये उड़ा दिया। जब यह बात शिक्षक को हुआ तो उसके होश उड़ गये। पीडि़त जब इस मामले का एफआईआर दर्ज कराने लाईनबाजार थाने पर गया तो थानाध्यक्ष मुकदमा लिखना तो दूर की बात उससे बात करना ही मुनासीब नही समझा। अब शिक्षक एसपी के दरबार में जाने का मुड बना लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी बीरपालपुर थाना बक्शा के रहने वाले है।ये रिटायर्ड शिक्षक है। विरेन्द्र बहादुर का खाता यूनियन बैंक आफ इण्डिया बक्शा में वे बीत 18 दिसम्बर को लाईनबाजार थाना क्षेत्र वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआईसीआई एटीएम से पैसा निकालने आये हुए थे। लेकिन पैसा नही निकला। उस समय वहां पर एक युवक मौजूद था। युवक ने उनकी मदद करने के लिए उनका एटीएम लेकर बदल दिया। पैसा नही निकला तो वे वापस लौट गये। इधर उच्चका उनके एटीएम से 18 दिसम्बर से लेकर 21 दिसम्बर तक एक लाख रूपये निकाल लिया। जब इस बात की जानकारी शिक्षक को हुआ तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। अपने आप ठगा सा महसूस करते हुए मामले रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो लाईनबाजार थाने गया वहां पर मौजूद थानेदार ने रिपोर्ट दर्ज करता तो दूर की बात उनकी बात तक नही सुना।
मिली जानकारी के अनुसार विरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी बीरपालपुर थाना बक्शा के रहने वाले है।ये रिटायर्ड शिक्षक है। विरेन्द्र बहादुर का खाता यूनियन बैंक आफ इण्डिया बक्शा में वे बीत 18 दिसम्बर को लाईनबाजार थाना क्षेत्र वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआईसीआई एटीएम से पैसा निकालने आये हुए थे। लेकिन पैसा नही निकला। उस समय वहां पर एक युवक मौजूद था। युवक ने उनकी मदद करने के लिए उनका एटीएम लेकर बदल दिया। पैसा नही निकला तो वे वापस लौट गये। इधर उच्चका उनके एटीएम से 18 दिसम्बर से लेकर 21 दिसम्बर तक एक लाख रूपये निकाल लिया। जब इस बात की जानकारी शिक्षक को हुआ तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। अपने आप ठगा सा महसूस करते हुए मामले रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो लाईनबाजार थाने गया वहां पर मौजूद थानेदार ने रिपोर्ट दर्ज करता तो दूर की बात उनकी बात तक नही सुना।