पुरस्कार मिलते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे

सतहरिया। मुँगरा बादशाहपुर के न्यू शक्ति कालेज आफ आई0टी0 एण्ड मैनेजमेन्ट विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा व कार्यक्रमों में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्रों को मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डाॅ0 आर0पी0 सिंह संस्था के एम0डी0 राजन सिंह, सह मैनेजिंग डाॅयरेक्टर पूजा सिंह सहित अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। ज्योति पाण्डेय द्वारा कत्थक नृत्य व जय हो गीत तथा आकांक्षा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के अंदाज व मधुर आवाज को लोगों ने खूब सराहा। टीम में पवन, संदीप, विपिन, पंकज, राकेश आदि द्वारा हाथों में तिरंगा झण्डा बनाकर प्रस्तुत देश भक्ति गीत नृत्य पर उपस्थित जन समूह में देश भक्ति की भावना पैदा कर दिया। प्रतियोगिता में पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में मधु मौर्या, अंजली त्रिपाठी, रंजना, आकांक्षा, ज्योति पाण्डेय, मोनिका चैरसिया, पूजा, शिवानी सिंह सुप्रिया, अदिति सिंह, रेनू यादव, ज्योति पाण्डेय, पंकज, गोविन्द, संदीप, अरुण सिंह, निधि स्नेहा, प्रिया, रचना, सबीना व राधा आदि रहे।
    मुख्य अतिथि डाॅ0 आर0 पी0 सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षा बेजोड़ माध्यम होता है। शिक्षा ही सूर्य की रोशनी सदृश होता है। शिक्षाविदों में डाॅ0 अनिल तिवारी, स्पेक्ट्रम डाॅयरेक्टर शेखर आनन्द पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय व अनिल शुक्ला आदि ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के एम0डी0 राजन सिंह व उनकी पत्नी सह एम0डी0 पूजा सिंह के प्रयास की सराहना किया। कार्यक्रम में अनुशासन, संकल्प व नियोजित लक्ष्य को सफलता की कुंजी बताया गया। संचालन अंजली त्रिपाठी व दीक्षा ने व छात्राओं की कोरियोग्राफी अदिती सिंह व रेनू यादव ने किया। आयोजक राजन सिंह ने नये साल पर संस्था में मदर कम्प्यूटर व स्मार्ट बोर्ड लगाने की घोषणा करते हुए आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुख्य रूप से रमेश मिश्रा, परमिन्दर सिंह, तौकीर अहमद ओमप्रकाश, पवन, शेखर आनन्द पाण्डेय, डाॅ0 अनिल तिवारी, विजय, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि थे।


Related

news 958554685380853145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item