भदोही : सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में औराई थाने के समीप से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर  शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिर्जापुर के दो युवकों की मौत हो गईं । यह हादसा देररात अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर लगने से हुआ । एक की घटना स्थल पर जबकि दूसरे की इलाज के लिए  वाराणसी ले जाते समय हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस के अनुसार मिर्जापुर जिले के चील्ह थाने के पतेवरा गाँव निवासी विजय दूबे उर्फ पंकज 35 पुत्र रमाकांत और इसी थाने के करेरुवा निवासी सुनील दूबे उर्फ राजू 35 पुत्र अरुण दूबे पल्सर बाइक से एक साथ जिले के औराई थाने के कैयरऊ से रात किसी निमंत्रण से लौट रहे थे । रात में दोनों साथियों की बाइक जब राष्ट्रीय राजमार्गस चौराहे से जैसे ही मिर्जापुर की ओर मुड़ी वाराणसी की ओर से आरहे किसी अज्ञात वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में विजय कुमार की जहाँ मौके पर मौत हो गई वहीं साथी सुनील बीएचयू ले जाते वक्त रास्ते में जान निकल गया । पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को शौप दिया । अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।

Related

news 8256674999377744511

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item