भदोही : राज्यपाल ने दिलाया भरोसा सेमराधनाथ बनेगा पर्यपटक स्थल
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_418.html
भदोही । प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक ने वाराणसी आगमन के दौरान भदोही
के धर्मसीिक स्थल बाबा सेमराध नाथ धाम को पर्यटक स्थल बनाने के लिए भरोसा
दिलाया है। रविवार को जिले से गए समभ्रान्त लोगों ने इस सम्बंध में नाइक को
ज्ञापन सौंपा । उन्होंने भरोसा दिलाया की इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को
लिखा जाएगा और पूरी कोशिश होगी इसे पर्यभटक स्थल बनाया जाय।
> सेमराध गंगा तट पर बसा है । यहाँ पांडव कालीन प्रचीन शिवालय है । प्रयाग की तरह यहाँ माघ मास में महीने भर का कल्पवास मेला लगता है । राज्यपाल से मुलाकात करने वाले दल ने दावा किया है कि महामहिम ने सेमराध को पर्यहीटक स्थल घोषित करने का पूरा भरोसा दिलाया है । मुलाकत करनेवालों में कोइरौना से डा.दिनेश मिश्र और डिवाइन लाइफ ट्रस्ट के कायॅकारी प्रबंधक अमरेश दूबे के नेतृत्व में दर्जन भर लोग बनारस में महामहिम राज्यपाल राम नाइक से मिले।मुलाकातियों में श्यामधर मिश्र,जोखन मिश्र,संतराम मिश्र,विनोद मिश्र,विपिन,अमरेश दूबे,पवन शुक्ल आदि लोग रहे।
> सेमराध गंगा तट पर बसा है । यहाँ पांडव कालीन प्रचीन शिवालय है । प्रयाग की तरह यहाँ माघ मास में महीने भर का कल्पवास मेला लगता है । राज्यपाल से मुलाकात करने वाले दल ने दावा किया है कि महामहिम ने सेमराध को पर्यहीटक स्थल घोषित करने का पूरा भरोसा दिलाया है । मुलाकत करनेवालों में कोइरौना से डा.दिनेश मिश्र और डिवाइन लाइफ ट्रस्ट के कायॅकारी प्रबंधक अमरेश दूबे के नेतृत्व में दर्जन भर लोग बनारस में महामहिम राज्यपाल राम नाइक से मिले।मुलाकातियों में श्यामधर मिश्र,जोखन मिश्र,संतराम मिश्र,विनोद मिश्र,विपिन,अमरेश दूबे,पवन शुक्ल आदि लोग रहे।