जेल में बंद हत्यारोपी कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जौनपुर। जेल में बंद हत्यारोपी कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन की मानें तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं परिवार के लोगों का आरोपी है कि बहुत ज्यादा प्रताड़ना की वजह से कैदी की मौत हुई है। महराजगंज थाना इलाके का रहने वाला शैलेंद्र हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद था। रविवार को पता चला कि उसकी मौत हो गई है। शैलेंद्र की मौत की खबर परिवार वालों को दी गई तो सभी मौके पर पहुंचे। जेल प्रशासन ने बताया कि शनिवार की रात अचानक उसकी हालत बिगड़ी गई थी। इलाके लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डाॅक्टर उसे बचा नहीं सके। वहीं कैदी के परिजनों को जेल प्रशासन की ये बात गले नहीं उतर रही है। शैलेंद्र के भाई का आरोप है कि जेल में उसे बहुत प्रताडि़त किया जाता था। इसी प्रताड़ना के दौरान ही उसकी मौत हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया तो जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। आखिरकार चालीस साल की उम्र में अचानक हार्ट अटैक की बात प्रशासन के भी पल्ले नहीं पड़ रही थी। दाल में काला नजर आया तो जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। पिछले कुछ महीनों से जिला जेल के हालात वैसे भी ठीक नहीं चल रहे है। जेल के अंदर फायरिंग से लेकर बंदीरक्षकों को बंधक बनाये जाने तक का मामला सामने आ चुका है। अब कैदी की मौत के बाद जिला प्रशासन भी कोई कोताही बरतने के मूड में नही है।

Related

news 4977148025872166731

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item