मुबंई क्राईम ब्रांच उठा ले गयी एक आरोपी को
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_903.html
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर मार्ग पर अज्ञात स्कार्पियो सवार बदमाशो ने सरेराह पत्नी के साथ घर जा रहे एक युवक का अपहरण कर लिया। पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसे मारपीट छोड़ दिया। पत्नी इस बात की सूचना पुलिस को दिया तो पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना मिली कि युवक को बदमाश नही बल्की मुंबई क्राईम ब्रांच ले गयी।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालापुर मिश्रान गांव निवासी बृजेश उपाध्याय अपनी बाईक से पत्नी कुसुम के साथ जमालापुर बाजार से वापस घर लौट रहा था।जैसे ही वह जमालापुर बाजार से बाबतपुर रोड पर पहुंचा तो पिछे से आयी स्कार्पियो गाड़ी सवार आधा दर्जन लोग उसे उसके वाहन को ओवर टेक करके बाईक रोककर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया उसकी पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसे मारपीटकर भगा दिया। कुसुम ने इसकी सूचना पुलिस को दिया
उसके बाद पति को लेकर बदमाश फरार हो गये। इस सम्बन्ध में सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने बताया कि उपाध्याय को मुबंई क्राईम ब्रांच ले गयी। वह 386 आई पीसी के तहत वांछित है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालापुर मिश्रान गांव निवासी बृजेश उपाध्याय अपनी बाईक से पत्नी कुसुम के साथ जमालापुर बाजार से वापस घर लौट रहा था।जैसे ही वह जमालापुर बाजार से बाबतपुर रोड पर पहुंचा तो पिछे से आयी स्कार्पियो गाड़ी सवार आधा दर्जन लोग उसे उसके वाहन को ओवर टेक करके बाईक रोककर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया उसकी पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसे मारपीटकर भगा दिया। कुसुम ने इसकी सूचना पुलिस को दिया
उसके बाद पति को लेकर बदमाश फरार हो गये। इस सम्बन्ध में सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने बताया कि उपाध्याय को मुबंई क्राईम ब्रांच ले गयी। वह 386 आई पीसी के तहत वांछित है।