प्रसव के दौरान महिला की मौत, डाक्टर अस्पताल में ताला बन्दकर स्टाफ सहित फरार
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_491.html
सुरेरी। रामपुर सीएचसी पर प्रसव के दौरान महिला की मौत। डाक्टर अस्पताल में
ताला बन्दकर स्टाफ सहित फरार हो गये। सूचना पाकर पहुंचे परिजनो सीएचसी पर
जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पहुचे दरोगा ने समझा बुझाकर डाक्टर के आने तक
मामले को शांत कराया।
रामपुर सीएचसी पर रविवार की सुबह 05 बजे गन्धौना गांव से आंचल उर्फ पूजा को प्रसव के लिए परिजन लेकर आए और नर्स ने उसे भर्ती कर ईलाज चालू कर दिया। सुबह 07 बजे आंचल को एक बच्चा पैदा हुआ लेकिन रक्तस्राव नही रुका। आरोप है कि डाक्टर से कहने के बावजूद रक्त रोकने की कोई व्यवस्था की गयी न ही मरीज को डिस्चार्ज किया। उल्टे नर्सो ने यह कहकर की अभी रक्त रुक जाएगा। रूई के सहारे खून को बन्द करती रही। लेकिन 10 बजे अचानक मृत्यु हो गयी। मरीज की मृत्यु का समाचार सुनकर डाक्टर समेत नर्स शव को छोड़कर फरार हो गये। परिवारीजन ने सूचना मृतक के ससुराल रामपुर थाना के सहादतपुर गांव में दिया। वहां से उसके पति रोहित पान्डेय और दर्जनो की संख्या में लोगों ने पहुचकर हंगामा करना शुरु कर दिया और डाक्टर समेत नर्सो पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुचकरमामले को सम्भालने में जुट गयी। लेकिन परिजन मुकदमा पर अड़े है।घटना रामपुर सीएचसी का है।
रामपुर सीएचसी पर रविवार की सुबह 05 बजे गन्धौना गांव से आंचल उर्फ पूजा को प्रसव के लिए परिजन लेकर आए और नर्स ने उसे भर्ती कर ईलाज चालू कर दिया। सुबह 07 बजे आंचल को एक बच्चा पैदा हुआ लेकिन रक्तस्राव नही रुका। आरोप है कि डाक्टर से कहने के बावजूद रक्त रोकने की कोई व्यवस्था की गयी न ही मरीज को डिस्चार्ज किया। उल्टे नर्सो ने यह कहकर की अभी रक्त रुक जाएगा। रूई के सहारे खून को बन्द करती रही। लेकिन 10 बजे अचानक मृत्यु हो गयी। मरीज की मृत्यु का समाचार सुनकर डाक्टर समेत नर्स शव को छोड़कर फरार हो गये। परिवारीजन ने सूचना मृतक के ससुराल रामपुर थाना के सहादतपुर गांव में दिया। वहां से उसके पति रोहित पान्डेय और दर्जनो की संख्या में लोगों ने पहुचकर हंगामा करना शुरु कर दिया और डाक्टर समेत नर्सो पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुचकरमामले को सम्भालने में जुट गयी। लेकिन परिजन मुकदमा पर अड़े है।घटना रामपुर सीएचसी का है।