अज्ञात बदमाशो ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक वाराणसी रेफर

जौनपुर। सरपहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर पठनियां गांव में अज्ञात बदमाशो ने एक बाईक ऐजेन्सी मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाग निकले स्थानीय जनता और  पुलिस घायल को  लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ ले गये हालत नाजुक देखते हुए जौनपुर रेफर कर दिया। यहां पर भी उसकी हालत खराब देखते हुए वाराणसी भेज दिया गया। सरेआम हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके  में दहशत का  माहौल कायम हो  गया है।
मिली जानकारी के  अनुसार शांम चार बजे बदमाशो ने पट्टी नरेन्द्रपुर पठनिया गाव निवासी 40 वर्षीय इस्तेखार खां पुत्र अनवर खां की अनस आटो बजाज एजेन्सी पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार मे अपने भाई सुहेल अहमद के साथ बैठकर बात कर रहा था। इसी बीच बाईक सवार तीन बदमाश आये  और मारने पीटने लगे इतने मे एक ने तमचे से इस्तेखार को गोली मार दी। गोली लगते ही  वह जमीन पर गिरकर तड़फने लगा। परिजन उसे लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले  गये जहां हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी  रेफर कर दिया। इधर दिन दहाड़े  हुए गोलीबारी की वारदात से पूरे इलाके में  दहशत का माहौल कायम हो गया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशो की गिरफ्तारी के जाल विछाया लेकिन वे भाग निकले।


Related

news 4723424008390458891

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item