छात्र ने सहपाठी को मारी चाकू, हालत हुई चिन्ताजनक
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_135.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गोठाव में स्थित जगजीत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र को उसके सहपाठी ने चाकू से मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रमेश दूबे के 15 वर्षीय पुत्र राज दूबे को शनिवार को विपुल सिंह नामक एक छात्र चिढ़ा रहा था जिस पर जब राज ने मना किया तो विपुल कक्षा के बाहर उसे बुलाया और चाकू से हमला कर दिया जिससे वह वहीं गिरकर तड़पड़ने लगा जिससे स्कूल के अन्य छात्रों में अफरा-तफरी मच गयी। विद्यालय के अध्यापकों ने घायल छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर सूचना पर घर वाले घायल बच्चे को लेकर थाने ले गये जहां पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को थाने ले गयी। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी।