भारत विकास परिषद के शिविर में सैकड़ों मरीज हुये लाभान्वित

सर्दी में बढ़ जाती है ब्रोकियोलाइटिस की समस्याः डा. मुकेश शुक्ल
    जौनपुर। भारत विकास परिषद व पाॅसिबल डेंटल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज-कुंवरदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां 378 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके उन्हें दवा दी गयी। इसके पहले भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में डा. जीएच खान, डा. अम्बर खान, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. प्रदीप शर्मा, डा. मुकेश शुक्ला, डा. वीरेन्द्र यादव, डा. प्रतीक मिश्र ने मरीजों का परीक्षण करके उन्हें उचित सलाह देते हुये दवा भी दिया। इस मौके पर नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शुक्ल ने बताया कि सर्दी के मौसम में शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। ठण्डक में बच्चों में कोल्ड डारिया, ब्रोकाइटिस, अस्थमा, जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। शिविर में 100 जात शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच करने वाले डा. शुक्ल ने बताया कि माताएं जो कुछ भी खा रही हैं, उसका प्रभाव शिशु के स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में माताओं की जिम्मेदारी है कि खाने पर ध्यान दें। बच्चों में ब्रोकियोलाइटिस और निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। यदि बच्चों में सर्दी, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो तत्काल बाल रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करें। संस्थाध्यक्ष विक्रम गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मनीष शुक्ला, जय प्रकाश यादव, रमेश पाण्डेय, भृगुनाथ पाठक, डा. कृपानिधि यादव, महेन्द्र प्रताप चैधरी, सुरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

news 9025458755308346946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item