दौडं प्रतियोगिता मे अनुज व सचिन अव्वल
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_332.html
सतहरिया । मुॅगराबादशाहपुर के न्याय पंचायत मादरडीह में स्थित संसाधन केन्द्र पर संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे न्याय पंचायत के पूर्व माघ्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द सिंह पटेल व ग्राम प्रधान राम निरंजन मौर्य ने किया माघ्यमिक स्तर के 200व500 मीटर दौड में सरायरैचन्दा के अनुज व सचिन यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया प्राथमिक स्तर उमरगंज दाक्खिनियाॅ तथा सरायरैचन्दा के विधालय प्रथम स्थान प्राप्त किया पी0टी0 प्रदर्शन मे पू0मा0वि सरायरैचन्दा व प्रा0वि विरधौलपुर ने प्रथम स्थान पर रहे खो-खो व संास्कृतिक कार्यकम मे भी पू0मा0वि0सरायरैचन्दा का दबदबा रहा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छा़त्र-छात्राओं मे गुडिया गौतम आस्मित पटेल पारूल सिंह पूजा पटेल श्वेता विश्वकर्मा काजल तिवारी खुशबू साक्षी दिव्या अदि रही इस अवसर पर खण्ड शिक्षाअधिकारी सुरेन्द सिंह पटेल ने कहा निरोगी शरीर के लिए खेलकूद आवश्यक है इसी के द्वारा स्वस्थ्य मस्तिस्क का विकास होता है कार्यकम का आयोजन ओंकार नाथ शर्मा तथा संचालन जीतलाल विन्द ने किया मुख्य रूप से देवी प्रसाद पाण्डेय सुमन जायसवाल पन्नालाल अमित रमेश चन्द यादव दान बहादुर रामलखन सन्तोष सिंह अदि थे ।