एक ही रात मे दो स्थानो पर चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_70.html
जलालपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के ईजरी बाजार मे स्थित मोबाइल की दुकान मे तथा त्रिलोचन बाजार मे रस्तोगी मेडिकल स्टोर्स की दुकान मे शुक्रवार की देर रात्रि मे चोरो ने नगदी सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया। बताते है कि अवधेश कुमार मौर्य निवासी सेहमलपुर रोज की भॅाति अपनी मोबाइल की दुकान बन्द करके घर चला गया जब सुबह आकर अपनी दुकान का ताला खोला तो अन्दर का नजारा देख उसके होश उड़ गये दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा दुकान के पीछे से चोरो ने सेंध लगाकर दुकान मे रखा कम्प्यूटर लैपटाॅप कैमरा सहित रिचार्ज पर हाथ साफ कर दिया इसी क्रम मे त्रिलोचन बाजार मे स्थित रस्तोगी मेडिकल स्टोर्स की दुकान मे चोरो ने छत के रास्ते से घूसकर दुकान मे रखा 35 हजार रुपये नगदी सहित कुछ दवाओ पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।