भदोही एसपी ने चाइल्ड मीसिंग पर कसी अफसरों की नकेल

  भदोही ।जिला मुख्यलय स्थित पुलिस लाईन ज्ञानपुर में स्थित सभागार में अनिल कुमार राय पुलिस अधीक्षक भदोही ने  सैनिकसम्मेलन, चाईल्ड ट्रैफिकिंग एवं मिसिंग चिल्ड्रेन पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित किया । सैनिक सम्मेलन के दौरान उन्होंने ने  पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
  थाना क्षेत्रों में चोरियों की वारदात बढ़ गयी है, उनके द्वारा रात्रि गश्त को सतर्कता से करने का निर्देश दिया गया। गश्त के दौरान मोटरसाइकिल रोककर पैदल भी गश्त करें। उन्होने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि रात्रि में पैदल गश्त निकाले, गश्त की चेकिंग करें, जिससे चोरियों की वारदात न हो। उन्होने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच सिपाही स्तर पर हो, केवल उन प्रार्थना पत्रों की जांच सिपाही स्तर पर नहीं हो जो उनके स्तर से होने योग्य न हो। उन्होने बताया कि थानों पर आने वाले लोगों से संवेदनशील व शालीनतापूर्वक होकर व्यवहार करें। सैनिक सम्मेलन के उपरान्त चाईल्ड टैªफिकिंग एवं मिसिंग चिल्ड्रेन के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमंे डाॅ0 शम्भुनाथ सिंह शोध संस्थान एवं प्लान इण्डिया, सोनिया, वाराणसी से आये हुये प्रतिनिधियों द्वारा उक्त विषय पर चर्चा की गयी। प्रतिनिधियों द्वारा अवैध मानव व्यापार के निवारण में पुलिस एवं अन्य संस्थाओं की भूमिका के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गयी। सम्मेलन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों से उनके क्षे़त्र में घटित घटनाओं की जानकारी की तथा निर्देश दिया कि सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में पूर्व संलिप्त रहे अपराधियों को सफीना जारी
  कर बुलायें व पूछताछ कर घटनाओं का अनावरण करने का प्रयत्न करें। व सभी क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने के लिये निर्देश दिये गये। लूट, चोरी में गयी सम्पत्ति की बरामदगी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ उन्होने बताया कि गोवंश
की तस्करी अपराध नहीं पाप है। यदि संलिप्तता पायी गयी तो प्रतिकूल
  दृष्टिकोण अपनाते हुए सख्त कार्यवाही होगी। झगड़े व मारपीट की घटनाओं की पृष्टभूमि का अवश्य अध्ययन करें तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। बैंक मे होने वाले घटनाओं को देखते हुए सभी को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में बैंक चेंकिग आकस्मिक रूप से करते रहें। भूमि संबन्धी विवाद का समाधान राजस्व कर्मियों द्वारा पुलिस बल की सहायता से किया जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु अपने अनुभवों से मातहतों का सटीक व विशेष मार्गदर्शन
किये।इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी औराई, क्षेत्राधिकारी भदोही ,ज्येष्ठ अभियोंजन अधिकारी और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे ।

Related

news 4234453145767814027

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item