जिलाधिकारी ने लोहिया ग्राम प्रेमापुर में चौपाल लगाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की ली जानकारी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_742.html
जौनपुर। विकास खण्ड करंजाकला के डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम
प्रेमापुर में 2014-15 का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्राथमिक
विद्यालय पर चौपाल लगाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर
उपस्थित लोगों से प्राप्त किया तथा कल्याणकारी योजनाओं में पात्र
व्यक्तियों के आवेदन पत्र/चयन, पशुओं के टीकाकरण, वृद्वा, विधवा, विकलंाग
पेंशन, मनरेगा, विद्युतीकरण, हैण्डपम्प, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा
परीक्षण, राशनकार्ड आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा निर्देशित
किया कि जो भी लाभार्थी अभी भी शासन की योजनाओं से वंचित रह गये हो उनके
लिए 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय प्रेमापुर पर
कैम्प लगाकर सुनवायी करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने योजनाओं के सत्यापन के लिए चौपाल
में बताया कि इस ग्राम में 36 हैण्डपम्प, 12 इन्दिरा आवास, 45 लोहिया आवास,
स्वच्छ शौचालय, 13 सोलर लाइट, सी0सी0रोड़, विद्युतीकरण, मनरेगा जाब कार्ड,
मध्यान्ह भोजन, कुपोषण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। जिसमें
जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित कर सत्यापन की
जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने समस्याओं के निदान के लिए सम्बन्धित
अधिकारियों को मौके पर ही एक सप्ताह मंे निराकरण करने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व ए0एन0एम0 द्वारा बी0पी0 का जॉच किया गया तथा टीकाकरण आदि की
जानकारी भी दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव ने कुपोषित बच्चों के
बारे में जानकारी दिया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव,
जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं खण्ड विकास अधिकारी रामबाबू
त्रिपाठी के साथ सी0सी0रोड, शौचालय, लोहिया आवास आदि के बारे में गांव में
मौके पर जाकर निरीक्षण किये तथा खराब सी0सी0रोड़ को तत्काल ठीक करने का
निर्देश सहायक अभि0 आर0ई0एस0 को दिया। सी0सी0रोड़ से पेड़ हटवाने का निर्देश
उपजिलाधिकारी सदर आर0के0पटेल को दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव
को 10 जनवरी 2016 को प्रेमापुर प्राथमिक विद्यालय पर चिकित्साकों की टीम
स्वास्थ्य जॉच के लिए लगाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर0एन0 सिंह, नोडल अधिकारी चन्द्र शेखर सिंह
आजाद, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जलनिगम एम0आई अन्सारी, जिला कृषि
अधिकारी मनीश सिंह, लो0नि0वि0 कृष्ण गोपाल सारस्वत, जिला समाज कल्याण
अधिकारी मीनक्षी वर्मा आदि उपस्थित रहें।